नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आपके Earning गुरु Smartguide पर । दोस्तों आज कल Bitcoin का प्रचलन काफी ज्यादा चल रहा है । लेकिन India मे बिटकॉइन का क्रेज़ अभी कम है । वो इसलिए की हम में से अधिकतर लोग नहीं जानते की Bitcoin क्या होता है ? आज की पोस्ट मैं हम देखेंगे की Bitcoin,Bitcoin wallet और Bitcoin Address क्या होता है ? और इनका यूज कैसे किया जाता है ? तो सबसे पहले देखते है Bitcoin क्या है (What is Bitcoin in Hindi )
Bitcoin क्या है ?( What is Bitcoin in Hindi )
Bitcoin एक तरह से मुद्रा (Currency) है जो आम मुद्रा (रुपया,नोट ) के जैसे हमारी निजी संपति ही होती है लेकिन जिस तरह हम आम मुद्रा को छु सकते है व कही भी ले जा सकते है Bitcoin को नहीं छु सकते और न ही इसे हम अपने पॉकेट मे स्टोर कर सकते है । इसी कारण बिटकॉइन को डिजिटल करेंसी ( Digital currency ) व वर्चुअल करेंसी ( Virtual Currency ) भी कहते है जो की 2009 मे launch हुई थी । Bitcoin चूँकि एक Online यूज होने वाली मुद्रा है तो जब हम इसकी मदद से लेनदेन करते है तो इसके Hacking होने का खतरा बना रहता है जिससे बचने के लिए एक कोडिंग भाषा Cryptography का यूज किया जाता है और इसलिए Bitcoin को CryptoCurrency भी कहते है इसके साथ ही बिटकॉइन दुनिया की पहली CryptoCurrency है ।
Bitcoin को सबसे पहले सातोशि नाकामोतों (Satoshi Namakoto) ने बनाया था । इसीलिए हम जब Bitcoin earn करते है तो हमे Satoshi को ही earn करना होता है । 100,000,000 Satoshi मिलकर ही 1 bitcoin बनाते है इस बारे में अधिक जानने की लिए आप इस इस साइट पर Visit करें । और 1 Bitcoin ( 604$ ) 40,254 रु के बराबर होता है । Bitcoin को दर्शाने के लिए BTC,mBTC का यूज किया जाता है जैसे रुपए को दर्शाने के लिए RS. का प्रयोग किया जाता है । ये पूरी रामलीला तो थी Bitcoin के बारे में अब देखते है की Bitcoin wallet क्या होता है ?
"ये भी जरूर पढ़े "-
इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आपको क्या चाहिए?
Bitcoin wallet क्या होता है ?( What is Bitcoin wallet in HINDI )
Bitcoin एक डिजिटल करेंसी (Digital currency ) व वर्चुअल करेंसी ( Virtual Currency ) होती है मतलब इसे हम सिर्फ इंटरनेट की मदद से ही यूज कर सकते है और जिस तरह हम आम मुद्रा को स्टोर करते है वैसे इसे स्टोर नहीं किया जा सकता इस कारण इन्हे स्टोर करने के लिए हमे एक ऑनलाइन स्टोरेज की जरूरत होती है जिन्हे Bitcoin Wallet कहा जाता है । ऐसी कई वैबसाइट है जो आपको फ्री मे Bitcoin Wallet उपलब्ध करवाती है । जैसे -Blockchain.com व Unocoin.com आप चाहे तो इन साइट पर जाकर फ्री में अपना Bitcoin wallet बना सकते है और साथ ही साथ इन साइट की मदद से आप अपने Bitcoin को अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रान्सफर कर सकते हो । Bitcoin wallet कैसे बनाते है ये हम आने वाली पोस्ट मे देखेंगे ।
Bitcoin Address क्या होता है ? (What is Bitcoin Address )
जब आप ऊपर दी गयी किसी भी साइट मे जाकर अपना Bitcoin Wallet बना लेते है तो आपको उस साइट की तरफ से एक Bitcoin wallet address दिया जाता है जिसकी मदद से आप Bitcoin का यूज करते हुए लेनदेन कर सकते है । ये Bitcoin address कुछ इस तरह का होता है
Bitcoin Address – 30uAbMganupShBVTewXjrtvBv5MnDwf2hb
आशा है की ये पोस्ट Bitcoin के बारे मे जानने में Helpfull रही होगी अगर फिर भी कोई सवाल हो तो आप हमे Comment Box मे पूछ सकते है या हमे ईमेल कर सकते है
हमारी Email का पता है - "smartguide4u.in@gmail.com"
"Thank's For Reading This Post"
Post A Comment:
0 comments:
इंटरनेट से जुड़ा कोई भी सवाल अगर आप हमसे पूछना चाहते है तो आप नीचे कमेंट कर सकते है । आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की हमारी कोशिश रहेगी ।
ध्न्यवाद