facebook se paise kmaaye earn money facebook in hindi Facebook se Paise kmaane ke trike make money shortest guide in hindi


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका facebook से पैसे कैसे कमाए के पार्ट 2 मे , दोस्तों पिछली पोस्ट मतलब पार्ट 1 मे हमने देखा की ऐसे कोनसे तरीके है जिनसे facebook से पैसे कमाए जा सकते है ( Earn money from facebook ) । अगर वो पोस्ट आपने नहीं पढ़ी है तो आप यहाँ क्लिक कर वो पोस्ट पढ़ सकते हो । दोस्तों आपसे निवदेन है की आप पहले पिछली पोस्ट जरूर पढे क्योकि तभी आपको यह पोस्ट समझ आएगी । पिछली पोस्ट मे हमने Pay Per Download site ( Shorte.st ) की बात की थी और ये क्या होती है उसके बारे मे जाना था इस पोस्ट मे हम देखेंगे की किस तरह इस पर रजिस्टर होते है और किस तरह किसी भी लिंक को Short करके इस साइट से पैसे कमाते है । 


फेसबुक से पैसे कैसे कमाए पार्ट-2 ( Make Money From Facebook In Hindi )

दोस्तो Shorte.st मे रजिस्टर होने के लिए आपके पास Gmail account होना जरूरी है । इस साइट मे रजिस्टर होने के लिए आपको नीचे दिये गए बटन पर क्लिक कर इस साइट पर जाना होगा ।



ये जरूर पढे -

टायपिंग से पैसे कैसे कमाए (Earn Money From Typing Jobs)
पीटीसी साइट क्या है ( What Is PTC Sites )
पीटीसी साइट पर काम कैसे करते है ( How To Work On PTC Sites) ?

जब आप इस साइट मे visit कर लेते हो तो साइट के ऊपर ही ऊपर आपको Join now का बटन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने एक Registration form Open होगा जैसे नीचे चित्र मे दिखाया गया है । 




इसमे अपना ईमेल और पासवर्ड डाल दे और I have ... Privacy Policy पर टिक कर दे उसके बाद आपको एक Captcha Solve करना होगा इसे Solve करने के बाद आपको REGISTER बटन पर क्लिक करना है । इससे पहले की आप इस साइट पर काम करो आपके जीमेल अकाउंट पर Shorte.st की तरफ से एक Confirmation Link वाली ईमेल आएगी जिस पर क्लिक कर आपको Confirm करना होगा की ये जीमेल अकाउंट आप ही का है इस तरह ये प्रोसैस पूरी करके आप इस साइट मे successfully रजिस्टर हो सकते हो । 

अब बात करते है की इस साइट मे किसी भी लिंक को शॉर्ट कैसे करते है ?

जब आप इस साइट मे लॉगिन हो जाते हो तो आपको ऊपर ही ऊपर नीचे दी गयी Image के जैसे एक बॉक्स दिखेगा 



इसमे आपको किसी भी लिंक को डालना है जिसे आप अपने Facebook page या Group पर share करना चाहते हो । जब आप इसमे अपनी लिंक डाल दे तो आपको चित्र के अनुसार SHORTEN पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने नीचे दी गयी इमेज के जैसे आपके द्वारा डाली गयी लिंक के जगह एक नयी link आ जाएगी जो आपकी लिंक से बिल्कुल अलग होगी लेकिन ये लिंक आपके लिंक के जैसे ही काम करेगी और इसी लिंक से आपकी Earning होगी ।  



जब इस तरह आपकी लिंक भी Short हो जाये तो आपको COPY पर क्लिक करना है और कही भी जैसे Facebook,Twitter,Google-plus आदि पर शेयर कर दे । जब आपकी लिंक को 1000 लोग देख लेंगे या Visit कर लेंगे तो आपको (1$) 67 रु से लेकर (5$) 335 रु तक मिल सकते है ।

जैसा की मैंने कहा था की अगर आप अपने friends को भी इसमे जॉइन करवाते हो तो आपको उनकी Earning ( कमाई ) का 20% मिलेगा मतलब अगर आपके दोस्त ने 1000 रु कमाए तो आपको 200 रु मिलेंगे । 
अपने Friends को जॉइन करवाने के लिए आपको थोड़ी से प्रोसैस करनी होगी वो क्या है ? ये देख लेते है । जब आप अपने अकाउंट मे Log in हो जाते हो तो आपको साइट के ऊपर ही ऊपर More Tools मे Referral Program मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है । क्लिक करेते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा । जैसा नीचे दिखाया गया है -



इसमे आपको एरो से जो लिंक दिखाई गयी है उसे COPY करके आपको अपने फ़्रेंड्स को इस लिंक से जॉइन करवाना होगा सीधा सा मतलब ये है की आपके friends इस लिंक पर क्लिक कर इस साइट में रजिस्टर हो । 

इस तरह इस साइट की मदद से आप Facebook से पैसे (Earn money from Facebook ) कमा सकते हो 

अब Facebook चलाइए लेकिन पैसे Earn करने के लिए । 




ध्न्यवाद । 



Smartguide

Smartguide

दोस्तों इंटरनेट में ऐसी कई opportunities उपलब्ध है जिससे आप घर बैठे एक अच्छी income कमा सकते है । लेकिन जरूरत है तो एक बार इन opportunities को देखने की व अलग सोचने की । smartguide इन्ही opportunities को आप तक लाता है वो भी हिन्दी , मे जिससे उन हज़ारो लोगो के तरह आप भी घर बैठे पैसे कमा सके । .

Post A Comment:

0 comments:

इंटरनेट से जुड़ा कोई भी सवाल अगर आप हमसे पूछना चाहते है तो आप नीचे कमेंट कर सकते है । आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की हमारी कोशिश रहेगी ।

ध्न्यवाद